PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर को तैनात किया जाएगा। पीएम मोदी 9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरpo बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 9-10 के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 'नो फ्लाई जोन' घोषित किया है। साथ इस दौरान दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर बैन रहेगा।