UP Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें कमल के मुकाबले साइकिल की रफ्तार बेहद सुस्ता नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश इतिहास रचने के कगार पर पहुंच रहा है। प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है। यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है।