अयोध्या में बने भगवान राम के भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला दर्शन के लिए मिले निमंत्रण को समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बार फिर से ठुकरा दिया है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि जब भगवान राम का बुलावा आएगा, तब वह एक श्रद्धालु के रूप में अयोध्या जाएंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने सदन के सभी सदस्यों को 11 फरवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन का न्योता दिया है।