Get App

'अगर मुझे कुछ भी हुआ तो STF जिम्मेदार होगी': यूपी पुलिस पर क्यों बरसे योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल?

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें उनके काम के लिए निशाना बनाया जा रहा है

Akhileshअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 3:00 PM
'अगर मुझे कुछ भी हुआ तो STF जिम्मेदार होगी': यूपी पुलिस पर क्यों बरसे योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल?
UP News: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक चरित्र हनन किए जाने का आरोप लगाया

UP News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खुद को यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) से खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि 'सामाजिक न्याय की जंग' में उनके साथ किसी तरह का षड्यंत्र या दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी STF की होगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री पटेल ने भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक चरित्र हनन किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि अगर वाकई कोई गड़बड़ी हुई है तो इसके लिए सिर्फ उन्हें ही क्यों दोषी करार दिया जा रहा है। उनके मुताबिक, इसी से जाहिर होता है कि यह सब षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है।

पटेल ने मंगलवार (31 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि माननीय मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) यदि उचित समझें तो मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं।"

पटेल ने कहा, "अगर उचित समझा जाए तो मेरी तथा मेरी पत्नी और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच कराई जाए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें