UP News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खुद को यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) से खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि 'सामाजिक न्याय की जंग' में उनके साथ किसी तरह का षड्यंत्र या दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी STF की होगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री पटेल ने भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक चरित्र हनन किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि अगर वाकई कोई गड़बड़ी हुई है तो इसके लिए सिर्फ उन्हें ही क्यों दोषी करार दिया जा रहा है। उनके मुताबिक, इसी से जाहिर होता है कि यह सब षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है।