Get App

Uttarakhand Election Results 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करने वाले हरीश रावत नहीं बचा पाए अपनी सीट, रुझानों में BJP को बहुमत

BJP उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी दल कांग्रेस से काफी आगे चल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2022 पर 1:49 PM
Uttarakhand Election Results 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करने वाले हरीश रावत नहीं बचा पाए अपनी सीट, रुझानों में BJP को बहुमत
रीश रावत को लालकुआं से बीजेपी के मोहन कुमार बिष्ट ने लगभग 14,000 वोटों से हरा दिया है

Uttarakhand Election Results 2022: उत्‍तराखंड की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत के आंकड़े 36 को हासिल कर लिया है। वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करने वाले हरीश रावत खुद अपनी नहीं बचा पाए हैं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हरीश रावत को लालकुआं से बीजेपी के मोहन कुमार बिष्ट ने लगभग 14,000 वोटों से हरा दिया है। 2017 में भी दोनों सीटों पर रावत चुनाव हार गए थे।

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी दल कांग्रेस से काफी आगे चल रही है। भगवा पार्टी के उम्मीदवार 47 सीटों पर बढ़त बना चुके हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर उपलब्ध सभी 70 सीटों के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 19 सीटों पर, बीएसपी एक पर, उत्तराखंड जन एकता पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें