Uttarakhand Election Results 2022: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत के आंकड़े 36 को हासिल कर लिया है। वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करने वाले हरीश रावत खुद अपनी नहीं बचा पाए हैं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हरीश रावत को लालकुआं से बीजेपी के मोहन कुमार बिष्ट ने लगभग 14,000 वोटों से हरा दिया है। 2017 में भी दोनों सीटों पर रावत चुनाव हार गए थे।