Get App

Opinion: कांग्रेस और BJP ट्विटर पर जो बोलते हैं, केजरीवाल सरकार उसे धरातल पर कर दिखाती है

आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा एक नया ट्रेंड सामने लाया गया है- राष्ट्रीय पटल के राजनीतिक मुद्दों पर आधारित योजना शुरू करना

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2022 पर 8:57 PM
Opinion: कांग्रेस और BJP ट्विटर पर जो बोलते हैं, केजरीवाल सरकार उसे धरातल पर कर दिखाती है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (FILE)

सागर विश्नोई

पांच राज्यों में चुनाव शुरू हो चुके हैं। चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, लेकिन मुद्दों को लेकर पार्टियों में काफी अलग-अलग चीजें देखने को मिल रही हैं। राजनीतिक पार्टियां अक्सर क्या करती हैं कि जब वे शासन में होती हैं, तो नई योजनाएं या तो वो दूसरे राज्यों से कॉपी करती हैं या फिर अपने घोषणा पत्र से जुड़े हुए वादे पूरी करती हैं। इसमें एक निरंतरता देखने को मिलती है। कांग्रेस, BJP या समाजवादी पार्टी सबने लगभग यही किया है, लेकिन हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा एक नया ट्रेंड सामने लाया गया है- राष्ट्रीय पटल के राजनीतिक मुद्दों पर आधारित योजना शुरू करना। चाहे यह राजनीतिक मुद्दा किसी भी पार्टी द्वारा खड़ा किया गया हो। यही वजह है कि कई राज्यों में दूसरी पार्टियां आम आदमी पार्टी के वादों को कॉपी करती नजर आ रही हैं।

आम आदमी पार्टी जब दिल्ली में 2020 में जीती तब उसके पास फिर से भारी बहुमत था, लेकिन इस बार रणनीति अलग थी। केवल राजनीति ही नहीं, गवर्नेंस के लिए भी। बाकी पार्टियों से अलग, जहां आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे मुद्दों पर आधारित राजनीति कर रही है, वहीं वह प्रगतिशील भी दिखती है, जो किसी के पहनावे, या धर्म-उकसावे की राजनीति के बजाय अपनी गवर्नेंस में नवाचार लाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के पास राम मंदिर, धारा 370 और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे रेडीमेड मुद्दे हैं। समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस अपनी पुरानी सरकारों के कामों को गिना रही हैं। वहीं कांग्रेस सबसे ज्यादा चकित करते हुए राष्ट्रीय पटल पर वोक मुद्दे उठाकर राजनीति कर रही है।

वोक मुद्दे और कांग्रेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें