प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Lands in Delhi) अमेरिका और मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौट आए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की स्वदेश वापसी पर एयरपोर्ट के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अलावा दिल्ली से बीजेपी के सभी सांसद इस अवसर पर मौजूद थे। अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से भारत लौटने के बाद एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा है?
