भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) पर हमला तेज करते हुए देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से बात करेंगे और उनसे इस्तीफा देने को कहेंगे? बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी से अपनी चुप्पी तोड़ने और गहलोत के नेतृत्व में अपनी पार्टी की राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने को कहा।