Wrestlers Protest: जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश को नई संसद की सौगात दे रहे थे, उसी वक्त दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर बैठे प्रदर्शनकारी पहलवानों (Wrestlers) ने संसद की तरफ मार्च किया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया। पहलवान नई संसद के सामने महिला महापंचायत (Mahila Panchayat) करना चाहते थे। बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के नेतृत्व में आंदोलनकारी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी की मांग की है, जिन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया।