RAC on Indian Railway/IRCTC: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अहम खबर है। आपने भी ट्रेन टिकट बुक कराई है और आपका स्टेटस RAC दिखा रहा है। जान लीजिए की RAC में आपको ट्रेन टिकट पर सीट मिलेगी या नहीं। आप भी सोच रहे होंगे कि आरएसी (RAC Ticket) का क्या मतलब होता है और किन लोगों की ट्रेन टिकट पर RAC लिखा होता है। आप भी सोचते होंगे कि RAC होने पर ट्रेन की सीट मिलती है या नहीं। आइए जानते हैं इनसे जुड़े सभी सवालों के जवाब..