Get App

Weather Updates: चेन्नई में भारी बारिश के बाद स्कूल बंद! राजस्थान में 5 की मौत, दिल्ली में भी आज बरसेंगे बादल

Weather Updates: चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है। बारिश के कारण एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। दोहा और दुबई से आने वाली उड़ानों सहित लगभग 10 उड़ानें बेंगलुरु की ओर मोड़ दी गईं

Akhileshअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 10:42 AM
Weather Updates: चेन्नई में भारी बारिश के बाद स्कूल बंद! राजस्थान में 5 की मौत, दिल्ली में भी आज बरसेंगे बादल
चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है

Weather Updates: एक तरफ भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राजस्थान, असम और तमिलनाडु सहित देश के अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

चेन्नई में स्कूल बंद

चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है। बारिश के कारण एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। दोहा और दुबई से आने वाली उड़ानों सहित लगभग 10 उड़ानें बेंगलुरु की ओर मोड़ दी गईं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर और इसके आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बारिश से राहत मिली। बारिश के कारण अधिकारियों ने वेल्लोर और रानीपेट के अलावा चेन्नई तथा पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम तथा तिरुवल्लूर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को शहर और इसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

राजस्थान में 5 की मौत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें