Weather Updates: एक तरफ भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राजस्थान, असम और तमिलनाडु सहित देश के अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है।