हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन और हमीरपुर जिलों में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा तथा मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा बाढ़ के पानी में कई मवेशी बह गए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सोमवार सुबह 7 मील के पास भूस्खलन हुआ, जिसके कारण भारी ट्रैफिक जाम लगा।
