Jhalawar Road Accident: राजस्थान के झालवाड़ में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बारातियों से भरी वैन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। फिलहाल शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं।
