Get App

राजस्थान के झालवाड़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर, 9 लोगों की मौत

Jhalawar Road Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक कार और तेज रफ्तार ट्रक ट्रॉले के बीच टक्कर हो गई है। इसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी वैन में सवार थे। ये सभी मध्य प्रदेश के डूंगरी (खिलचीपुर) में शादी-समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 9:50 AM
राजस्थान के झालवाड़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर, 9 लोगों की मौत
Jhalawar Road Accident: झालावाड़ के अकलेरा थाना इलाके में बारातियों से भरी कार ट्रक से टकरा गई।

Jhalawar Road Accident: राजस्थान के झालवाड़ में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बारातियों से भरी वैन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। फिलहाल शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं।

पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा अकलेरा थाना इलाके में देर रात हादसा हुआ। अकलेरा कस्बे से ये बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर इलाके के किसी गांव में गई थी। शनिवार रात को शादी के बाद बाराती वहां से लौट रहे थे। इस दौरान अकलेरा और घाटोली के बीच पचौला मोड़ पर बारातियों से भरी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी बारातियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की हुई शिनाख्त

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि एक्सीडेंट थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुआ था। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि मृतकों की पहचान भी मुश्किल से हुई। हादसे में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की मौत हो गई। मृतकों में 7 लोग अकलेरा कस्बे के निवासी थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें