Get App

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट अग्निकांड मामले में 2 गिरफ्तार! 6 पर FIR, गेम जोन में आग लगने से 27 की मौत

Rajkot Game Zone Fire: अधिकारियों के मुताबिक, राजकोट में शनिवार शाम लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 12 साल से कम उम्र के चार बच्चे भी शामिल थे। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। ये सभी यहां गेम जोन में गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रहे थे

Akhileshअपडेटेड May 26, 2024 पर 6:53 PM
Rajkot Game Zone Fire: राजकोट अग्निकांड मामले में 2 गिरफ्तार! 6 पर FIR, गेम जोन में आग लगने से 27 की मौत
Rajkot Game Zone Fire: इस हादसे में 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं

Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने के मामले में पुलिस ने मैनेजर समेत दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने रविवार को बताया कि अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजकोट में शनिवार को एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से चार बच्चों सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन के अंदर उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था।

राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, "कल रात तक हमने 27 शव बरामद किए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। 6 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 304, 308, 336, 338, 114 के तहत FIR दर्ज की गई। टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और एक उसके पार्टनर सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं।"

न्यूज 18 के सूत्रों के मुताबिक, गेम जोन के तीन पार्टनर प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़ हैं। भार्गव ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 304, 308, 336, 338, 114 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें