Get App

J&K Rajouri Attack: राजौरी के डांगरी गांव में गोलीबारी के बाद अब IED ब्लास्ट, 24 घंटे में एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत

J&K Rajouri Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादी हमले में चार लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद सोमवार को अपर डांगरी इलाके में एक IED ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 02, 2023 पर 12:34 PM
J&K Rajouri Attack: राजौरी के डांगरी गांव में गोलीबारी के बाद अब IED ब्लास्ट, 24 घंटे में एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत
J&K Rajouri Attack: यह घटना इलाके में तीन घरों पर आतंकियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत के एक दिन बाद हुई है

J&K Rajouri Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri District) में आतंकवादी हमले में चार लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद सोमवार को अपर डांगरी इलाके (Upper Dangri area) में एक IED ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि कल इसी गांव में आतंकियों ने 4 नागरिकों की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि डांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार (एक जनवरी) को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। एक दिन पहले रविवार को आतंकियों ने राजौरी जिले के डांगरी गांव में हिंदू समुदाय के चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

यह घटना इलाके में तीन घरों पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है। सूत्रों ने बताया कि IED ब्लास्ट डांगरी गांव में हुआ, जहां रविवार की शाम कुछ घरों पर गोलीबारी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना में पांच लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि राजौरी के डांगरी गांव में कल हुई फायरिंग की घटना में पीड़ित के घर के पास धमाका हुआ। चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है, पांच लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। एक और संदिग्ध IED देखा गया, जिसे हटाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें