J&K Rajouri Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri District) में आतंकवादी हमले में चार लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद सोमवार को अपर डांगरी इलाके (Upper Dangri area) में एक IED ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि कल इसी गांव में आतंकियों ने 4 नागरिकों की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि डांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार (एक जनवरी) को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। एक दिन पहले रविवार को आतंकियों ने राजौरी जिले के डांगरी गांव में हिंदू समुदाय के चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी।