Ram Mandir Ayodhya: ये एक ऐसा किस्सा है, जिसे सोमपुरा परिवार आने वाली पीढ़ियों तक दोहराता रहेगा। अयोध्या राम मंदिर के प्रमुख वास्तुकार चंद्रकांत बी सोमपुरा से पहली बार 1989 में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने मंदिर के डिजाइन और निर्माण के लिए संपर्क किया था। जब सोमपुरा को अयोध्या ले जाया गया और वो जगह दिखाई गई, तो उनकी पहली प्रतिक्रिया ये थी कि वहां पहले से ही एक स्ट्रक्चर था! उन्हें जगह देखने और माप लेने के लिए भेजा गया था। भारी सुरक्षा के कारण, उन्हें अपने पैरों से जगह मापनी पड़ी और इन आयामों के आधार पर तीन डिजाइन तैयार किए।