Ram Mandir Inauguration: जैसे-जैसे अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, भक्तों के बीच उत्साह भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम में देश भर के राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और गणमान्य व्यक्तियों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था राम का मंदिर रामानंदी परंपरा का है, ये न शैव, शाक्त का और न ही संन्यासियों का... राम मंदिर के प्रबंधन के केंद्र में भी रामानंदी संप्रदाय (Ramanandi Sampradaya) है, जो वैष्णवों का सबसे बड़ा संप्रदाय है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम से अपने गहरे संबंध के लिए जाना जाता है।
