Get App

Ram Mandir Inauguration: अगर 22 जनवरी के लिए अयोध्या के होटल में आपकी भी है बुकिंग, तो हो जाएगी कैंसल, जानें क्यों

Ram Mandir Inauguration: जाहिर है हर कोई रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस समारोह के लिए मेहमानों की तय सीमा 7000 है और इसमें भी दो से तीन हजार सिर्फ साधू-संत ही होंगे। इसी को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश भी जारी किया है। डीएम ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की निगाहें हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 2:44 PM
Ram Mandir Inauguration: अगर 22 जनवरी के लिए अयोध्या के होटल में आपकी भी है बुकिंग, तो हो जाएगी कैंसल, जानें क्यों
Ram Mandir Inauguration: अगर 22 जनवरी को अयोध्या में बुक कराया है होटल, तो हो जाएगा कैंसल, जानें क्यों

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या (Ayodhya) में भीड़ बढ़ने लगी है, क्योंकि हर कोई भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) की एक झलक पाना चाहता है। हालांकि, एक सच्चाई ये भी है कि राम मंदिर ट्रस्ट और खुद प्रधानमंत्री ने भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन आम जन से अयोध्या आने का मन नहीं बनाने का आग्रह किया है। VVIPs और खास मेहमानों के जमावड़े को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट खुद भी उनके रहने की व्यवस्था करने में जुटा है। इसी कड़ी में शहर की अलग-अलग जगहों पर टेंट सिटी की भी व्यवस्था की गई है।

जाहिर है हर कोई रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस समारोह के लिए मेहमानों की तय सीमा 7000 है और इसमें भी दो से तीन हजार सिर्फ साधू-संत ही होंगे। इसी को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश भी जारी किया है।

प्रशासन का निर्देश, कैंसल होगी आपकी बुकिंग!

इसमें कहा गया है कि अयोध्या के सभी होटल में सिर्फ ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित सदस्य के साथ आने वाले मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें