Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या (Ayodhya) में भीड़ बढ़ने लगी है, क्योंकि हर कोई भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) की एक झलक पाना चाहता है। हालांकि, एक सच्चाई ये भी है कि राम मंदिर ट्रस्ट और खुद प्रधानमंत्री ने भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन आम जन से अयोध्या आने का मन नहीं बनाने का आग्रह किया है। VVIPs और खास मेहमानों के जमावड़े को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट खुद भी उनके रहने की व्यवस्था करने में जुटा है। इसी कड़ी में शहर की अलग-अलग जगहों पर टेंट सिटी की भी व्यवस्था की गई है।
