Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में स्थापित की जाने वाली राम लला की मूर्ति का चयन 29 दिसंबर को किया गया था। हालांकि, जनता को 17 जनवरी को ही ये पता चल पाएगा कि तीन मूर्तियों में से किस मूर्ति को चुना गया है, क्योंकि उस दिन भगवान को धर्म नगरी की 'नगर यात्रा' के लिए बाहर निकाला जाएगा, यानि 17 जनवरी को भगवान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तब तक मूर्ति की न फोटो और न ही कोई वीडियो रिलीज की जाएगी।
