Get App

'22 जनवरी दिवाली की नई तारीख' पर्दे की सीता ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कुछ ऐसे जाहिर की खुशी

Ram Mandir Inauguration: दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) के साथ अरुण गोविल (Arun Govil) के भी आने की संभावना है, जिन्होंने धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। यह शो दूरदर्शन पर 78 एपिसोड में प्रसारित हुआ था। चिखलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, "हां, हमें 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है...यह कुछ जादुई और ऐतिहासिक क्षण होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 6:30 AM
'22 जनवरी दिवाली की नई तारीख' पर्दे की सीता ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कुछ ऐसे जाहिर की खुशी
Ram Mandir Inauguration: '22 जनवरी दिवाली की नई तारीख' पर्दे की सीता ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कुछ इस जाहिर की खुशी

Ram Mandir Inauguration: ‘‘रामायण’’ (Ramayan) धारावाहिक में देवी सीता (Sita) की भूमिका से मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Prana Pratishtha) समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। 36 साल पहले रामानंद सागर के ‘‘रामायण’’ धारावाहिक से प्रसिद्ध हुईं चिखलिया ने पुष्टि की कि उन्हें भव्य समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

चिखलिया के साथ अरुण गोविल (Arun Govil) के भी आने की संभावना है, जिन्होंने धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। यह शो दूरदर्शन पर 78 एपिसोड में प्रसारित हुआ था।

चिखलिया ने एक इंटरव्यू में न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "हां, हमें 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है...यह कुछ जादुई और ऐतिहासिक क्षण होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें