Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर (Ram Mandir) के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कितने लोग शामिल होने जा रहे हैं, इसकी जानकारी सामने आ गई है। श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) ने गुरुवार को कहा कि 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha) में मेहमानों की अधिकतम सीमा 8000 होगी। इसमें तीन-चार हजार साधू-संत होंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई जानी-मानी हस्तियां इस समारोह में शामिल होंगे।
