उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को समाप्त हो गया। बहुचर्चित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद मंगलवार सुबह राम मंदिर को आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंगलवार सुबह रामलला के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालू राम मंदिर की आरती में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए। उद्घाटन के एक दिन बाद मंगलवार सुबह राम मंदिर के सामने भारी भीड़ देखी गई। सुबह तीन बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में जुटने लगे। आरती के दौरान इतनी बड़ी संख्या में रामभक्त जुट गए कि मंदिर में भगदड़ जैसे हालात हो गए।