Get App

RBI MPC meeting: दरों में कटौती शुरू करने के पहले RBI अपनाएगा वेट-एंड-वॉच की रणनीति: राधिका राव

RBI MPC meeting:RBI एमपीसी की 3 दिवसीय मीटिंग 8 जून को खत्म होगी। बाजार का अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट को लगातार दूसरी बार 6.5 फीसदी पर बरकार रखेगा। यह भी बता दें कि एमपीसी ने महंगाई की नकेल कसने की अपनी कवायद के तहत मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट या 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 2:58 PM
RBI MPC meeting: दरों में कटौती शुरू करने के पहले RBI अपनाएगा वेट-एंड-वॉच की रणनीति: राधिका राव
RBI MPC meeting:राधिका राव का कहना है कि भारत में कंपनियों के बही खाते में अच्छा सुधार देखने को मिला है। ऐसे में अब आगे हमें प्राइवेट कंपनियों द्वारा अपनी क्षमता विस्तार में बड़ा निवेश होता दिख सकता है

RBI MPC meeting: देश की जानीमानी अर्थशास्त्री डीबीएस की राधिका राव का कहना है कि आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी ब्याज दरों में कटौती के पहले देश में महंगाई के ट्रेंड पर नजर रखते हुए वेट एंड वॉच मोड में रहेगी। ब्याज दरों में संभवत: साल 2024 में शुरुआत में कटौती देखने को मिल सकती है। मनीकंट्रोल के दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि इकोनॉमी में रिकवरी के अच्छे संकेत ने भी नीतियों में तुरंत किसी बदलाव की संभावना को कम कर दिया है।

इकोनॉमी में रिकवरी जारी रहने की उम्मीद 

डीबीएस ग्रुप रिसर्च की वरिष्ठ अर्थशास्त्री राधिका राव ने मनीकंट्रोल से हुई इस बातचीत में आगे कहा कि हाल के दिनों में महंगाई की दर में कुछ गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष में ग्रोथ की दर भी काफी अच्छी रही है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत की इकोनॉमी में रिकवरी जारी रहने की उम्मीद बनी हुई है।

रेपो रेट  लगातार दूसरी बार 6.5 फीसदी पर बरकार रहने का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें