RBI MPC meeting: देश की जानीमानी अर्थशास्त्री डीबीएस की राधिका राव का कहना है कि आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी ब्याज दरों में कटौती के पहले देश में महंगाई के ट्रेंड पर नजर रखते हुए वेट एंड वॉच मोड में रहेगी। ब्याज दरों में संभवत: साल 2024 में शुरुआत में कटौती देखने को मिल सकती है। मनीकंट्रोल के दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि इकोनॉमी में रिकवरी के अच्छे संकेत ने भी नीतियों में तुरंत किसी बदलाव की संभावना को कम कर दिया है।
