दिल्ली में सोमवार 27 दिंसबर को बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टरों ने NEET-PG काउंसलिंग में देरी को लेकर सड़कों पर उतरकर धरना दिया। कई डॉक्टरों ने तो आंदोलन के समर्थन में सांकेतिक रूप से "अपने लैब कोट लौटा दिए" और सड़कों पर मार्च निकाला। डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहने से केंद्र सरकार द्वारा संचालित दिल्ली के तीन अस्पतालों - सफदरजंग, RML और लेडी हार्डिंग अस्पतालों के साथ ही दिल्ली सरकार के कुछ अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ।