Stocks in Focus: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की मानें तो भारत के आईटी सेक्टर के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रह सकते हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं का दबाव जरूर था, लेकिन दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजों में स्थिरता और रिकवरी के संकेत दिख सकते हैं। नुवामा का अनुमान है कि उसकी कवरेज में शामिल लगभग सभी आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर ग्रोथ देखने को मिली। ब्रोकरेज ने सिर्फ बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) और जेनसार (Zensar) के रेवेन्यू में मामूली गिरावट आने का अनुमान जताया है।