The satanic verses : विवादों के बीच भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के लगभग 37 वर्ष बाद, सलमान रुश्दी की किताब द सैटेनिक वर्सेज चुपचाप फिर से सामने आ गयी है। यह पुस्तक,जिस पर 'सीमित स्टॉक' लिखा हुआ है, वर्तमान में दिल्ली के बहरीसन्स बुकसेलर्स में डिस्प्ले पर लगी है। पुस्तक विक्रेता ने X पर एक पोस्ट में कहा, "@सलमान रुश्दी की द सैटेनिक वर्सेज अब बहरिसंस बुकसेलर्स के पास उपलब्ध है! इस अभूतपूर्व और उत्तेजक उपन्यास ने अपनी कल्पनाशील कहानी और बोल्ड थीम के जरिए दशकों से पाठकों को आकर्षित किया है। यह अपनी रिलीज़ के बाद से ही भारी वैश्विक विवाद के केंद्र में रही है, जिसने भिव्यक्ति की आजादी,आस्था और कला पर बहस को जन्म दिया है।"
