उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के दौरान दो लोगों की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने बताया कि शनिवार को एक आरोपी वारिस को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हिंसा के दौरान उक्त आरोपी वारिस ने पुलिस दल पर भी गोलीबारी की थी।