Get App

Sambhal Violence: संभल हिंसा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, साटा गैंग ने मुहैया कराये थे हथियार

Sambhal Violence: ASP ने कहा कि संभल थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में जो हिंसात्मक घटना हुई थी, उसमें अभी तक 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी वारिस के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 10:31 PM
Sambhal Violence: संभल हिंसा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, साटा गैंग ने मुहैया कराये थे हथियार
Sambhal Violence: संभल हिंसा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, साटा गैंग ने मुहैया कराये थे हथियार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के दौरान दो लोगों की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने बताया कि शनिवार को एक आरोपी वारिस को गिरफ्तार किया गया है। उन्‍होंने बताया कि हिंसा के दौरान उक्त आरोपी वारिस ने पुलिस दल पर भी गोलीबारी की थी।

ASP ने कहा कि संभल थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में जो हिंसात्मक घटना हुई थी, उसमें अभी तक 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी वारिस के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद किया गया। चंद्र ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एएसपी ने बताया कि वारिस पर दो लोगों मोहम्मद कैफ और नईम की हत्या करने का आरोप है। पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपी वारिस कुख्यात सारिक साटा गैंग का सदस्य है। सारिक साटा गैंग के सदस्यों के उकसाने पर ही वह हिंसा में शामिल हुआ।

उन्होंने दावा किया कि साटा गिरोह की तरफ से ही उसे हिंसा में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराए गए। इसके दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें