Starlink news : एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को जल्दी ही भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का लाइसेंस मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक मस्क की भारत आने की घोषणा के बाद दूरसंचार विभाग ने कंपनी को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड जल्द आ सकता है। स्टारलिंक को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कंपनी को अगले 10 दिन में लाइसेंस मिल सकता है । कंपनी ने अक्टूबर 2022 में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। अभी तक सरकार ने कंपनी को लाइसेंस नहीं दिया है।