Team India New Sponser: इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी से एडुटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju's) की विदाई हो गई है। फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) इसकी जगह लेगी। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को अब ड्रीम11 स्पांसर करेगी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने 14 जून को इसके स्पांसरशिप राइट्स के लिए टेंडर निकाला था और ड्रीम11 ने इस मामले में बाजी मार ली। अब तीन साल तक मैच के दौरान इसका लोगो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखेगा। बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम इंडिया के लीड स्पांसर के तौर पर ड्रीम11 को चुने जाने की जानकारी दी। टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम11 का लोगो वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से दिखने लगेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ड्रीम11 ने यह स्पांसरशिप 358 करोड़ रुपये में हासिल की है।