Get App

टीम इंडिया की जर्सी पर Byju's की जगह अब होगी Dream11, BCCI को मिला नया स्पांसर

Team India New Sponser: रोहित कोहली और विराट कोहली अब फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) के लोगो वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। इससे पहले ये बायजूज की जर्सी पहनकर खेलते थे लेकिन अब इसकी छुट्टी हो गई है। जानिए BCCI को जर्सी स्पांसर करने से कितनी कमाई होती है और ड्रीम11 की जर्सी कब तक मैदान में दिखने लगेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 01, 2023 पर 2:19 PM
टीम इंडिया की जर्सी पर Byju's की जगह अब होगी Dream11, BCCI को मिला नया स्पांसर
अब तीन साल तक मैच के दौरान Dream11 का लोगो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखेगा।

Team India New Sponser: इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी से एडुटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju's) की विदाई हो गई है। फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) इसकी जगह लेगी। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को अब ड्रीम11 स्पांसर करेगी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने 14 जून को इसके स्पांसरशिप राइट्स के लिए टेंडर निकाला था और ड्रीम11 ने इस मामले में बाजी मार ली। अब तीन साल तक मैच के दौरान इसका लोगो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखेगा। बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम इंडिया के लीड स्पांसर के तौर पर ड्रीम11 को चुने जाने की जानकारी दी। टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम11 का लोगो वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से दिखने लगेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ड्रीम11 ने यह स्पांसरशिप 358 करोड़ रुपये में हासिल की है।

Byju's के पहले ये थीं जर्सी की स्पांसर

90 के दशक में करीब 10 साल तक विल्स (Wills) और आईटीसी (ITC) भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी की स्पांसर थीं। इसके बाद सहारा स्पांसर बनी और लंबे समय तक बनी रही। सुब्रत रॉय के सहारा ग्रुप ने 2002 से 2013 तक इसे स्पांसर किया। इसके बाद 2014-2017 तक स्टार इंडिया का नाम खिलाड़ियों की जर्सी पर आया। फिर 2017-2022 के लिए जब बोली लगी थी तो चीन की दो दिग्गज मोबाइल कंपनियां ओप्पो (Oppo) और विवो (Vivo) की टक्कर हुई और ओप्पो ने बाजी मार ली।

इसके बाद नवंबर 2022 तक के लिए बायजूज के पास यह कांट्रैक्ट गया। हालंकि फिर यह कंपनी दिक्कतों से जूझने लगी तो मार्च में यह सौदे से बाहर निकल गई और टीम इंडिया तब से बिना स्पांसर के है। हाल ही में लंदन ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल बिना टीम इंडिया ने बिना स्पांसर के खेला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें