Get App

FIFA ने नियम तोड़ने पर ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन को किया सस्पेंड, क्या अब भारत में होगा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप?

फीफा ने एक आधिकारिक मीडिया रिलीज में कहा, ब्यूरो ऑफ फीफा काउंसिल ने सर्व सम्मति से All India Football Federation (AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जिसने फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 9:24 AM
FIFA ने नियम तोड़ने पर ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन को किया सस्पेंड, क्या अब भारत में होगा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप?
फीफा फुटबाल के लिए फैसले लेने वाली दुनिया में सबसे शक्तिशाली संस्था है

FIFA Suspends All India Football Federation : दुनिया में फुटबाल की सबसे बड़े संस्था फीफा ने तत्काल प्रभाव से ऑल इंडिया  फुटबाल फेडरेशन (AIFF) को सस्पेंड करने का फैसला किया है। ब्यूरो ऑफ फीफा काउंसिल (Bureau of the FIFA Council) के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव की वजह से यह फैसला लिया गया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

कब खत्म होगा सस्पेंशन

फीफा ने एक आधिकारिक मीडिया रिलीज में कहा, ब्यूरो ऑफ फीफा काउंसिल ने सर्व सम्मति से All India Football Federation (AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जिसने फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है। संस्था ने यह भी कहा कि एआईएफएफ एग्जीक्यूटिव कमेटी के अधिकारों को लेने के लिए एक कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के गठित होने के आदेश और AIFF एडमिनिस्ट्रेशन के उसके दैनिक कामकाज को अपने हाथों में लेने के बाद सस्पेंशन को रद्द कर दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें