FIFA Suspends All India Football Federation : दुनिया में फुटबाल की सबसे बड़े संस्था फीफा ने तत्काल प्रभाव से ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (AIFF) को सस्पेंड करने का फैसला किया है। ब्यूरो ऑफ फीफा काउंसिल (Bureau of the FIFA Council) के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव की वजह से यह फैसला लिया गया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।