Get App

Cricket World Cup 2023 SA vs SL: साउथ अफ्रीका से होगी आज श्रीलंका की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ODI World Cup 2023 Today Match: 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत आपस में होने जा रही है। दोनों टीमों की वर्ल्ड कप में एंट्री आसान नहीं थी। जहां साउथ अफ्रीका की टीम का वार्म अप मैच में पसीना छूट गए, वहीं लंकाई खिलाड़ियों को भी क्वालिफायर के बाद जाकर इस ODI  वर्ल्ड कप में एंट्री मिली। दोनों टीमों के ODI वर्ल्ड कप का ये पहला मुकाबला है। जानिए प्लेइंग इलेवन में कितना किया गया है बदलाव-

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2023 पर 11:29 AM
Cricket World Cup 2023 SA vs SL: साउथ अफ्रीका से होगी आज श्रीलंका की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका और टेंबा बवूमा की टीमों की 7 अक्टूबर को होने जा रही है भिड़ंत

ICC World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड की भिड़ंत से हुआ। इस क्रिकेट के महाकुंभ में 46 दिनों में 48 मैच होंगे। 10 टीमें 10 क्रिकेट ग्राउंड्स में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। पहली बार भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है जबकि इससे पहले चार बार वो दूसरे देशों के साथ मिलकर 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। 7 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत होने जा रही है। जानिए इस वर्ल्ड कप में किस टीम का पलड़ा है भारी-

South Africa vs Sri Lanka हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कुल 80 मैच आज तक खेले गए हैं। जिनमें से 45 मैच साउथ अफ्रीका ने और 33 मैच श्रीलंका के खिलाड़ियों ने जीते। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत 7 सितंबर 2021 में हुई थी। जहां प्रोटियाज एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं, वहीं श्रीलंका ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। दोनों टीमें मैदान में आज अपने पहले मैच से ODI वर्ल्ड कप की शुरुआत करने वाली हैं।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में से किस टीम का पलड़ा भारी

साउथ अफ्रीका पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आज मैच में उतरेगी। कंगारुओं के साथ भिड़ कर आ रही प्रोटियाज ने ODI सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में भारत के हाथों पटखनी खाकर आ रहा है। ODI वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच में भी लंका को बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत से श्रीलंका की टीम का मनोबल बढ़ेगा।

किसी खिलाड़ी का चलेगा बल्ला, किसकी बोलेगी गेंद

साउथ अफ्रीका की बात करें तो टेंबा बावूमा ने इस साल 10 ODIs में 79.62 की औसत के साथ  104.48 के स्ट्राइक रेट से कुल 637 रन बनाए हैं। टीम में टेंबा के अलावा क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर जैसे काफी अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने कंगारुओं के खिलाफ कमाल के शतक लगाए थे। ऐसे में वर्ल्ड कप में भी अपनी फॉर्म को ऐशे ही बरकरार रखना खिलाड़ियों का लक्ष्य रहेगा। एनरिक नॉर्किया इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं। ऐसे में टीम की सारी उम्मीदें मार्को जानसन जैसे ऑलराउंडर और कगीसो रबाड़ा की गेंदबाजी पर होंगी। प्रोटिआज के पास केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे बेहतरीन स्पिनर्स हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम वार्म अप मैच DLS नियम से हार गई थी, हालांकि इससे उनके हौंसले और जीत के जज्बे पर कोई बुरा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें