Get App

IPL 2025: जो जीता टॉस उसका रहा मैच ...इस मैदान में आईपीएल का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड, आंकड़ों से समझें

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आईपीएल 2025 के सभी मैचों को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कुल 9 मैच खेले जाएंगे। आईए आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले जानते हैं कैसा है ईडन गार्डन का रिकॉर्ड

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 3:16 PM
IPL 2025: जो जीता टॉस उसका रहा मैच ...इस मैदान में आईपीएल का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड, आंकड़ों से समझें
Eden Gardens: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में IPL के कुल 9 मैच खेले जाएंगे

Eden Gardens Cricket Stadium: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरुआत में अब बस गिनती के दिन बचे हैं। हर साल की तरह इस साला में भी आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 70 मैच लीग स्टेज में और 4 मैच प्लेऑफ में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सभी मैचों को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कुल 9 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल 2025 में केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला पहला मैच भी ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का होम ग्राउंड है। आइए आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले जानते हैं ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक कुल कितने मुकाबले हुए है। टॉस का यहां पर कितना रोल होता है और कैसा है ग्राउंड के आकड़े

कैसा है ईडन गार्डन का रिकॉर्ड

आईपीएल की शुरुआत से ही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टूर्नामेंट का हिस्सा रही है। अब तक कोलकाता के ईडन गार्डन में कुल 93 आईपीएल मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 55 मैच जीते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें