Eden Gardens Cricket Stadium: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरुआत में अब बस गिनती के दिन बचे हैं। हर साल की तरह इस साला में भी आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 70 मैच लीग स्टेज में और 4 मैच प्लेऑफ में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सभी मैचों को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कुल 9 मैच खेले जाएंगे।