FIDE Chess World Cup: दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) बनाम भारत के युवा स्टार 18 वर्षीय रमेशबाबू प्रगनानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) का दूसरा गेम ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। इसके साथ ही कार्लसन ने 2023 FIDE विश्व कप का खिताब जीत लिया है। प्रगनानंद ने फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने ट्वीट कर प्रगनानंद को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
