Get App

US Open 2024: 2017 के बाद पहली बार नोवाक जोकोविच के पास कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं, यूएस ओपन के तीसरे राउंड में हारकर हुए बाहर

Novak Djokovic worst year since 2017 in Majors: वर्ष 2002 के बाद यानी 22 साल में पहली बार 'बिग थ्री' यानी राफेल नदाल, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच में से कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत रहा। यूएस ओपन में नदाल हैं नहीं, फेडरर रिटायर हो चुके हैं और जोकोविच तीसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए। 18 वर्षों में यह पहली बार है, जब जोकोविच यूएस ओपन के शुरुआती राउंड में बाहर हुए हैं और 2017 के बाद किसी वर्ष उनके पास कोई ग्रैंड स्लैम नहीं होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 1:08 PM
US Open 2024: 2017 के बाद पहली बार नोवाक जोकोविच के पास कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं, यूएस ओपन के तीसरे राउंड में हारकर हुए बाहर
Novak Djokovic worst year since 2017 in Majors: सर्बिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए।

Novak Djokovic worst year since 2017 in Majors: सर्बिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए। 18 वर्षों में यह पहली बार है, जब जोकोविच यूएस ओपन के शुरुआती राउंड में बाहर हुए हैं। यूएस ओपन 26 अगस्त से शुरू हुआ है और 8 सितंबर तक इसमें 7 राउंड होंगे। तीसरे राउंड में चार बार के चैंपियन 37-वर्षीय जोकोविच का मुकाबला 28वीं रैंक के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Alexei Popyrin से हुआ और 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हार गए।

खेल में उन्होंने असामान्य रूप से 14 डबल फॉल्ट्स और 49 गलतियाां कीं जिसका खामियाजा उन्हें ये भुगतना पड़ा कि वे रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए। अभी भी वह 24 ग्रैंड स्लैम जीतकर टॉप पर हैं और उनके बाद सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम विनर की सूची में 22 जीत के साथ राफेल नदाल (Rafael Nadal) और 20 टाइटल्स के साथ रोजर फेडरर (Roger Federer) तीसरे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने हराया था पोपिरिन को

जोकोविच को यूएस ओपन से बाहर का रास्ता दिखाने वाले पोपिरिन से उनकी भिंड़त इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुआ था। जोकोविच ने पोपिरिन को दूसरे राउंड में हराया था। अमेरिकी ओपन में जोकोविच को तीसरे राउंड में हराकर पहली बार वह किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे राउंड में पहुंचे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें