Novak Djokovic worst year since 2017 in Majors: सर्बिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए। 18 वर्षों में यह पहली बार है, जब जोकोविच यूएस ओपन के शुरुआती राउंड में बाहर हुए हैं। यूएस ओपन 26 अगस्त से शुरू हुआ है और 8 सितंबर तक इसमें 7 राउंड होंगे। तीसरे राउंड में चार बार के चैंपियन 37-वर्षीय जोकोविच का मुकाबला 28वीं रैंक के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Alexei Popyrin से हुआ और 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हार गए।