MS Dhoni: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। फैंस बेसब्री से आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में सबकी नजरें एमएस धोनी पर टिकी रहेंगी। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से छह साल पहले संन्यास ले चुके धोनी आईपीएल में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आते हैं। हर साल उनकी रिटायरमेंट को लेकर खबरें आती रहती हैं, लेकिन वह अब भी मैदान पर कमाल कर रहे हैं।