Supermoon 2022: 13 जुलाई को पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाएगी। इस कारण रात में पृथ्वी के आसमान में सुपरमून (Supermoon) देखने को मिलेगा। चांद इस दौरान पृथ्वी से सिर्फ 357,264 किलोमीटर होगा। सुपरमून का समुद्र पर प्रभाव भी देखने को मिलेगा। ऐसा एक खगोलीय घटना की वजह से होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरमून उस वक्त करीब 14 फीसदी बड़ा दिखेगा और उसकी चमक 30 फीसीद से भी ज्यादा बढ़ जाएगी।