इन दिनों मैक्सिकन कांग्रेस (Mexican Congress) चर्चा का केंद्र बन गई और चर्चा हो भी क्यों न, क्योंकि उसने ऐसे मरे हुए लोगों के कुछ अवशेष दुनिया का सामने रखे हैं, जो दिखने में इंसान तो बिल्कुल नहीं लगते हैं। ये नॉन-ह्यूमन एलियंस (Non-Human Aliens) के अवशेष बताए जा रहे हैं। कथित तौर पर कुस्को, पेरू में गहरी खुदाई के बाद ये दो छोटे कंकाल मिले हैं, जिसे 'दूसरी दुनिया' का बताया जा रहा है। मेक्सिको सिटी कांग्रेस के हॉल के भीतर खिड़की वाले बक्सों में इन्हें आम जनता को दिखाने के लिए रखा गया है।
