Get App

मेक्सिको कांग्रेस में प्रदर्शनी के लिए रखी गईं 1,000 साल पुरानी 'एलियन लाशें'! फोटो-वीडियो भी आए सामने

ये नॉन-ह्यूमन एलियंस (Non-Human Aliens) के अवशेष बताए जा रहे हैं। कथित तौर पर कुस्को, पेरू में गहरी खुदाई के बाद ये दो छोटे कंकाल मिले हैं, जिसे 'दूसरी दुनिया' का बताया जा रहा है। मेक्सिको सिटी कांग्रेस के हॉल के भीतर खिड़की वाले बक्सों में इन्हें आम जनता को दिखाने के लिए रखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 9:54 PM
मेक्सिको कांग्रेस में प्रदर्शनी के लिए रखी गईं 1,000 साल पुरानी 'एलियन लाशें'! फोटो-वीडियो भी आए सामने
मेक्सिको कांग्रेस में प्रदर्शनी के लिए रखी गईं 1,000 साल पुरानी 'एलियन लाशें'

इन दिनों मैक्सिकन कांग्रेस (Mexican Congress) चर्चा का केंद्र बन गई और चर्चा हो भी क्यों न, क्योंकि उसने ऐसे मरे हुए लोगों के कुछ अवशेष दुनिया का सामने रखे हैं, जो दिखने में इंसान तो बिल्कुल नहीं लगते हैं। ये नॉन-ह्यूमन एलियंस (Non-Human Aliens) के अवशेष बताए जा रहे हैं। कथित तौर पर कुस्को, पेरू में गहरी खुदाई के बाद ये दो छोटे कंकाल मिले हैं, जिसे 'दूसरी दुनिया' का बताया जा रहा है। मेक्सिको सिटी कांग्रेस के हॉल के भीतर खिड़की वाले बक्सों में इन्हें आम जनता को दिखाने के लिए रखा गया है।

पत्रकार और यूफोलॉजिस्ट, जैमे मौसन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम ने UFO और उससे जुड़ी साजिशों थ्योरी पर काम करने वाले लोगों को सदमे में डाल दिया।

यूफोलॉजी के क्षेत्र में एक सम्मानित व्यक्ति के तौर पर मौसन को जाना जाता है। उन्होंने शपथ लेकर ये गवाही दी कि ये कंकाल जैसे दिखने वाले अवशेष बेहद पुराने हैं और हो सकता है ये धरती पर काफी समय पहले आए हों।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें