Work from Anywhere: कोविड19 आने से कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया। महामारी का प्रकोप बढ़ने पर लॉकडाउन लगे, ऑफिस बंद करने पड़े और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम में शिफ्ट करना पड़ा। जब महामारी का असर कम होने लगा तो ऑफिस धीरे-धीरे खुलने लगे और लोगों को ऑफिस बुलाया जाने लगा। कई कंपनियों ने काम का हाइब्रिड मॉडल अपनाया तो कइयों ने ऑफिस से काम को अनिवार्य कर दिया। लेकिन कई कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क इतना रास आने लगा कि वे ऑफिस जाकर काम करना ही नहीं चाहते। कइयों ने तो केवल इसलिए जॉब चेंज कर ली क्योंकि उनकी पुरानी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड वर्किंग मॉडल नहीं था।