Get App

ऑफिस जाकर नहीं करना चाहते काम? ये 30 कंपनियां 100% रिमोट जॉब कर रहीं ऑफर, कुछ पोजिशंस के लिए ₹80 लाख सैलरी

Work from Anywhere: वर्तमान में कई वैश्विक कंपनियां ऐसी हैं, जो भौगोलिक सीमाओं से बंधे बिना टैलेंट को काम पर रखने के लिए तैयार हैं। अकाउंटिंग, टेक्नोलॉजी और ग्राफिक डिजाइन से संबंधित करियर वालों के लिए चीजें विशेष रूप से उज्ज्वल दिख रही हैं। FlexJobs ने ऐसी टॉप 30 कंपनियों की लिस्ट तैयार की है, जो कहीं से भी काम करने यानि कि रिमोट जॉब की पेशकश कर रही हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 12:03 PM
ऑफिस जाकर नहीं करना चाहते काम? ये 30 कंपनियां 100% रिमोट जॉब कर रहीं ऑफर, कुछ पोजिशंस के लिए ₹80 लाख सैलरी
दिलचस्प बात यह है कि मार्केटिंग, शिक्षा और गेमिंग क्षेत्रों की कंपनियां भी ऐसे लोगों को नौकरी पर रख रही हैं जो कहीं से भी काम कर सकते हैं।

Work from Anywhere: कोविड19 आने से कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया। महामारी का प्रकोप बढ़ने पर लॉकडाउन लगे, ऑफिस बंद करने पड़े और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम में शिफ्ट करना पड़ा। जब महामारी का असर कम होने लगा तो ऑफिस धीरे-धीरे खुलने लगे और लोगों को ऑफिस बुलाया जाने लगा। कई कंपनियों ने काम का हाइब्रिड मॉडल अपनाया तो कइयों ने ऑफिस से काम को अनिवार्य कर दिया। लेकिन कई कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क इतना रास आने लगा कि वे ऑफिस जाकर काम करना ही नहीं चाहते। कइयों ने तो केवल इसलिए जॉब चेंज कर ली क्योंकि उनकी पुरानी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड वर्किंग मॉडल नहीं था।

वर्तमान में कई वैश्विक कंपनियां ऐसी हैं, जो भौगोलिक सीमाओं से बंधे बिना टैलेंट को काम पर रखने के लिए तैयार हैं। ये कंपनियां कर्मचारियों को फुली रिमोट जॉब ऑफर कर रही हैं। CNBC Make It की रिपोर्ट के अनुसार, अकाउंटिंग, टेक्नोलॉजी और ग्राफिक डिजाइन से संबंधित करियर वालों के लिए चीजें विशेष रूप से उज्ज्वल दिख रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि मार्केटिंग, शिक्षा और गेमिंग क्षेत्रों की कंपनियां भी ऐसे लोगों को नौकरी पर रख रही हैं जो कहीं से भी काम कर सकते हैं।

नौकरी चाहने वालों को उच्चतम गुणवत्ता वाली रिमोट, वर्क-फ्रॉम-होम, हाइब्रिड और फ्लेक्सिबल नौकरियां ढूंढने में मदद करने में माहिर फ्लेक्सजॉब्स ने ऐसी टॉप 30 कंपनियों की लिस्ट तैयार की है, जो कहीं से भी काम करने यानि कि रिमोट जॉब की पेशकश कर रही हैं। फ्लेक्सजॉब्स ने अपनी स्टडी के लिए 60,000 से अधिक कंपनियों का विश्लेषण किया। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये 30 कंपनियां...

  • FluentU
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें