Get App

Agnipath Scheme Row: अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच सेना के तीनों प्रमुख आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Agnipath सैन्य भर्ती योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी जिसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निपथ के पक्ष में बोलते हुए कहा था कि कुछ निर्णय "पहले कड़वे लग सकते हैं" लेकिन आने वाले दिनों में फल देंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2022 पर 10:22 AM
Agnipath Scheme Row: अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच सेना के तीनों प्रमुख आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात
केंद्र और कई बिजनेस टाइकून ने विवादास्पद अग्निपथ योजना का समर्थन किया है

Agnipath Scheme Row: सेना के तीनों अंगों के प्रमुख आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अलग-अलग मुलाकात करके उन्हें अग्निपथ योजना और इसके क्रियान्वयन की जानकारी दे सकते हैं। सेना में भर्ती की इस नई योजना के विरोध में कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच यह बैठक हो सकती है।

पीटीआई के अनुसार, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख आज प्रधानमंत्री को अग्निपथ योजना के क्रियान्वयन के विभिन्न पक्षों की जानकारी दे सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के बीच बैठक के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी जिसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निपथ के पक्ष में बोलते हुए कहा कि कुछ निर्णय "पहले कड़वे लग सकते हैं" लेकिन आने वाले दिनों में फल देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें