Air Hostess: एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का स्कोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इंडिया की एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री है। यहां एयर होस्टेस से लेकर ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू तक कई पद पर ज्वॉइन किया जा सकता है। यह इंडस्ट्री काफी ग्लैमरस (Glamorous Jobs) मानी जाती है। ऐसे में अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं तो आपको इस क्षेत्र से जुड़ी हर बात की जानकारी होनी चाहिए। इसमें योग्यता (Air Hostess Qualification), उम्र (Air Hostess Age Limit), कोर्स, संस्थान, सैलरी (Air Hostess Salary) समेत अन्य कई सवालों के जवाब शामिल हैं।