Allu Arjun इन दिनों Pushpa 2: The Rule की शूटिंग में बिजी हैं। सभी फैंस को तेलुगू स्टार की फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिर एक बार स्टार ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। तेलुगू स्टार ने पान और शराब ब्रांड के खास ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्हें ऑफर मिला था कि जब भी स्क्रीन पर पुष्पा पान चबाएगा या सिगरेट फूंकेगा तो स्क्रीन पर उनके ब्रांड का लोगो दिखाया जाएगा। Gulte की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 10 करोड़ रुपए इस काम के लिए दिए जा रहे थे। हालांकि एक्टर ने ये कहते हुए ऑफर से इनकार कर दिया कि वो ऐसे ब्रांड्स के प्रमोशन में कंफर्टेबल नहीं है। ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने शराब और पान ब्रांड्स के एंडॉर्समेंट से इनकार किया है।