Get App

खुद को दिल से बिहारी मानते हैं अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स, इंडिया में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इनके फैन

अमेरिकी नागरिक एंड्रयू हिक्स तब से सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहे हैं, जब से उनका धाराप्रवाह हिंदी में बोलने का वीडियो वायरल हुआ है। एंड्रयू हिक्स को भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स को समोसा काफी पसंद है। हिक्स को नाश्ते में समोसा खाना भी बेहद पसंद है। हालांकि वे अमेरिका में इसके महंगे दाम की वजह से खासे नाराज भी नजर आते हैं। बता दें कि अमेरिका में एक समोसे की कीमत लगभग 500 रुपये तक है। इसके अलावा हिक्स खुद को दिल से बिहारी भी बताते हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jul 08, 2023 पर 9:52 PM
खुद को दिल से बिहारी मानते हैं अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स, इंडिया में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इनके फैन
अमेरिकी नागरिक एंड्रयू हिक्स तब से सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहे हैं, जब से उनका धाराप्रवाह हिंदी में बोलने का वीडियो वायरल हुआ है

अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स इन दिनों इंडियन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमेरिकी नागरिक एंड्रयू हिक्स तब से सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहे हैं, जब से उनका धाराप्रवाह हिंदी में बोलने का वीडियो वायरल हुआ है। एंड्रयू हिक्स को भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स को समोसा काफी पसंद है। हिक्स को नाश्ते में समोसा खाना भी बेहद पसंद है। हालांकि वे अमेरिका में इसके महंगे दाम की वजह से खासे नाराज भी नजर आते हैं। बता दें कि अमेरिका में एक समोसे की कीमत लगभग 500 रुपये तक है। इसके अलावा हिक्स खुद को दिल से बिहारी भी बताते हैं।

दिल से बिहारी हैं अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स

यूट्यूब की दुनिया में एंड्रयू हिक्स Indiadrew77 के नाम से फेमस हैं। हिक्स ने एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत में कहा कि, भले ही मेरा पासपोर्ट अमेरिकी है। पर मैं दिल से बिहारी हूं। हिक्स ने बताया कि वे पिछले 12 सालों से भारत में रह रहे हैं। जब वे केवल पांच साल के ही थे तब उनके पिता उनको बिजनेस के सिलसिले में वाराणसी लेकर आए थे। इसके बाद हिक्स का परिवार बिहार में शिफ्ट हो गया।

केरल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप! मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें