अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स इन दिनों इंडियन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमेरिकी नागरिक एंड्रयू हिक्स तब से सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहे हैं, जब से उनका धाराप्रवाह हिंदी में बोलने का वीडियो वायरल हुआ है। एंड्रयू हिक्स को भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स को समोसा काफी पसंद है। हिक्स को नाश्ते में समोसा खाना भी बेहद पसंद है। हालांकि वे अमेरिका में इसके महंगे दाम की वजह से खासे नाराज भी नजर आते हैं। बता दें कि अमेरिका में एक समोसे की कीमत लगभग 500 रुपये तक है। इसके अलावा हिक्स खुद को दिल से बिहारी भी बताते हैं।