आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसे अपने पार्सल के अंदर से एक शख्स की लाश मिली। ये देखकर उसकी रूह कांप गई और पैरों तले जमीन खिसक गई। यह भयावह घटना पश्चिम गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागंडी गांव से सामने आई। नागा तुलसी नाम की एक महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को एक आवेदन भेजा था। समिति ने महिला को घर में लगाने के लिए टाइल्स भेजी थीं।