Get App

Andhra Pradesh: महिला के घर डिलीवर हुआ पार्सल, खोला तो मिली लाश!

गुरुवार रात एक व्यक्ति ने महिला को उसके दरवाजे पर एक बक्सा दिया और यह बताकर चला गया कि इसमें बिजली के उपकरण हैं। बाद में तुलसी ने पार्सल खोला, तो उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई। ये देखकर महिला के परिजन भी दहशत में आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जो मौके पर पहुंची

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:55 PM
Andhra Pradesh: महिला के घर डिलीवर हुआ पार्सल, खोला तो मिली लाश!
Andhra Pradesh: महिला को घर डिलीवर हुआ पार्सल, खोला तो मिली लाश!

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसे अपने पार्सल के अंदर से एक शख्स की लाश मिली। ये देखकर उसकी रूह कांप गई और पैरों तले जमीन खिसक गई। यह भयावह घटना पश्चिम गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागंडी गांव से सामने आई। नागा तुलसी नाम की एक महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को एक आवेदन भेजा था। समिति ने महिला को घर में लगाने के लिए टाइल्स भेजी थीं।

उन्होंने घर निर्माण में और मदद के लिए फिर से क्षत्रिय सेवा समिति से गुहार लगाई। समिति ने कथित तौर पर बिजली उपकरण उपलब्ध कराने का वादा किया था। तब महिला को WhatsApp पर एक मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि उन्हें लाइट, पंखे और स्विच जैसे इलेक्ट्रिक आइटम दिए जाएंगे।

महिला के घर पहुंचे आला आधिकारी

गुरुवार रात एक व्यक्ति ने महिला को उसके दरवाजे पर एक बक्सा दिया और यह बताकर चला गया कि इसमें बिजली के उपकरण हैं। बाद में तुलसी ने पार्सल खोला, तो उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें