आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक जोड़ी सैंडल की कीमत 218750 डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये) आंकी गई है। इस सैंडल की नीलामी करने वाली जूलियन्स ऑक्शंस (Julien's Auctions) के मुताबिक यह अब तक किसी भी एक जोड़ी सैंडल के लिए रिकॉर्ड भाव है। यह इसकी अनुमान से भी अधिक बोली है। पहले अनुमान लगाया गया था कि इसकी बोली 60 हजार डॉलर तक जाएगी लेकिन आखिरी में यह दो लाख डॉलर के भी पार पहुंच गया। हालांकि खरीदने वाले शख्स के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।