Get App

Steve Jobs के सैंडल के लिए रिकॉर्ड बोली, Apple के शुरुआती दिनों में जमकर पहनने के बावजूद अच्छी कंडीशन में

आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक जोड़ी सैंडल की कीमत 218750 डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये) आंकी गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 1:10 PM
Steve Jobs के सैंडल के लिए रिकॉर्ड बोली, Apple के  शुरुआती दिनों में जमकर पहनने के बावजूद अच्छी कंडीशन में
भूरे रंग की यह सैंडल मामूली नहीं है। यह आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की सैंडल है। इसकी नीलामी में रिकॉर्ड भाव पर बोली लगी। (Image- Julien's Auctions)

आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक जोड़ी सैंडल की कीमत 218750 डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये) आंकी गई है। इस सैंडल की नीलामी करने वाली जूलियन्स ऑक्शंस (Julien's Auctions) के मुताबिक यह अब तक किसी भी एक जोड़ी सैंडल के लिए रिकॉर्ड भाव है। यह इसकी अनुमान से भी अधिक बोली है। पहले अनुमान लगाया गया था कि इसकी बोली 60 हजार डॉलर तक जाएगी लेकिन आखिरी में यह दो लाख डॉलर के भी पार पहुंच गया। हालांकि खरीदने वाले शख्स के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

जमकर इस्तेमाल किया है Steve Jobs ने इस सैंडल को

भूरे रंग की यह सैंडल पिछली सदी के 70 के दशक की है और जॉब्स इसे एपल कंपनी के शुरुआती दिनों में पहनते थे। जूलियन्स ऑक्शंस के मुताबिक जॉब्स ने चमड़े की इस Birkenstock Arizona सैंडल को पिछली सदी के 70 और 80 के दशक में जमकर पहना था और सैंडल के नीचे के तले के मुताबिक इसे खूब पहना गया है। इस पर जॉब्स के पैरों के निशान भी मौजूद हैं। काफी इस्तेमाल के बावजूद अभी भी यह अच्छी कंडीशन में है। दोनों पैरों के सैंडल में अभी भी Birkenstock के एडजस्टेबेल बकल्स लगे हुए हैं। इसके अलावा सुएड लेदर फुट स्ट्रैप में अंदर की तरफ इसका स्टैंप भी मौजूद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें