अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) बुधवार को 41 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) ने उनकी फोटो साझा करते हुए बड़ा खुलासा किया है। माधुरी जैन ग्रोवर ने खुलासा किया है कि आंत्रप्रेन्योर और बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर अब शाकाहारी हो गए हैं। माधुरी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि फिट होने के बाद अब शाकाहारी होने पर अश्नीर युवा लग रहे हैं जितना कभी नहीं लगे।