फिनटेक स्टार्टअप भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और रियल्टी बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' के पहले सीजन में जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने पिछले साल आए जोमैटो (Zomatao) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से महज 8 मिनटों में सवा 2 करोड़ रुपये बनाए थे। अशनीर ने हाल ही में आई अपनी किताब 'दोगलापन' में खुद इस बात का जिक्र किया है। अशनीर ने बताया कि उन्होंने जोमैटो के IPO के लिए 100 करोड़ रुपये का आवेदन दिया था और लोग यह सोचकर हैरान थे कि मैं इतनी भारी रकम कैसे जुटाया है।