Get App

अशनीर ग्रोवर ने Zomato के IPO से छापा था खूब पैसा, सिर्फ 8 मिनट में बनाए सवा 2 करोड़ रुपये

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने पिछले साल आए जोमैटो (Zomatao) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से महज 8 मिनटों में सवा 2 करोड़ रुपये बनाए थे। उन्होंने जोमैटो के IPO के लिए 100 करोड़ का आवेदन दिया था, जिसमें से 5 करोड़ रुपये उन्होंने अपनी जेब से लगाए थे, जबकि बाकी 95 करोड़ रुपये कोटक वेल्थ से फाइनेंस पर लिया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2022 पर 3:07 PM
अशनीर ग्रोवर ने Zomato के IPO से छापा था खूब पैसा, सिर्फ 8 मिनट में बनाए सवा 2 करोड़ रुपये
Ashneer Grover को जोमैटो के 3 करोड़ रुपये के शेयर मिले थे

फिनटेक स्टार्टअप भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और रियल्टी बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' के पहले सीजन में जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने पिछले साल आए जोमैटो (Zomatao) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से महज 8 मिनटों में सवा 2 करोड़ रुपये बनाए थे। अशनीर ने हाल ही में आई अपनी किताब 'दोगलापन' में खुद इस बात का जिक्र किया है। अशनीर ने बताया कि उन्होंने जोमैटो के IPO के लिए 100 करोड़ रुपये का आवेदन दिया था और लोग यह सोचकर हैरान थे कि मैं इतनी भारी रकम कैसे जुटाया है।

ग्रोवर ने किताब में कहा, "हालांकि मैंने इसमें अधिकतर पैसा IPO फाइनेंसिंग के जरिए जुटाया था। मैंने 5 करोड़ रुपये अपनी जेब से निवेश किया था। वहीं बाकी 95 करोड़ रुपये मैंने कोटक वेल्थ से 10 फीसदी सालाना की दर पर एक हफ्ते के लिए फाइनेंस पर लिया था। (जब IPO आवेदन के दौरान एक हफ्ते के लिए फंड ब्लॉक हो जाता है।) मुझे इसके लिए 20 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने पड़े और यह शेयरों को हासिल करने की एक अतिरिक्त लागत थी।"

Zomato का आईपीओ सुपरहिट रहा था। इसे निवेशकों से करीब 30 गुना अधिक बोली थी। अशनीर ने बताया कि उन्हें IPO में करीब 3 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर मिले थे। जोमैटो के शेयर जब 23 जुलाई 2021 को अपने 76 रुपये प्रति शेयर के IPO प्राइस के मुकाबले करीब 51% बढ़कर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, तो उसी दिन अशनीर ने अपने वेल्थ मैनेजर को सभी शेयरों को बेचने के लिए कह दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें