उत्तर प्रदेश के अयोध्या के अति संवेदनशील रामजन्मभूमि परिसर (Ayodhya Ram Temple Complex) में मंगलवार (26 मार्च) को गोली चलने से हड़कंप मच गया। प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के एक जवान को राम मंदिर परिसर में रहस्यमय हालात में गोली मार दी गई। सीने में गोली लगने से घायल जवान को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित पर किसी और ने गोली चलाई थी या उसे उसकी ही बंदूक से गोली लगी थी।
