Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में इस महीने 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कारण पूरी अयोध्या नगरी को फूलों से सजाई गई है। प्रतिष्ठा के दिन से पहले, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य भर के प्रमुख मंदिरों में रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना बनाई है। यह अभियान 14 जनवरी 2024 से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का जिक्र करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे इससे संबंधित भजन जैसी अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग #SRIRAMBHAJAN के साथ शेयर करें।