Get App

Baghpat Tragedy: यूपी के बागपत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव के दौरान स्टेज ढहने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 39 घायल

Baghpat Laddu Festival Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत में जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान मंगलवार (28 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया। बागपत जिले में 'आदिनाथ निर्वाण लाडू महोत्सव' के दौरान लकड़ी का मंच ढहने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 39 से श्रद्धालु मलबे में दब गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है

Akhileshअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 2:32 PM
Baghpat Tragedy: यूपी के बागपत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव के दौरान स्टेज ढहने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 39 घायल
Baghpat Laddu Festival Accident: करीब 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। इससे कई श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए (फोटो- अमर उजाला)

Baghpat Laddu Festival Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में मंगलवार (28 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया। जैन समुदाय द्वारा आयोजित भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी का एक ढांचा गिरने से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। जबकि 39 घायलों का इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी (डीएम) अस्मिता लाल ने कहा कि बड़ौत में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में लकड़ी का ढांचा गिर गया। यह कार्यक्रम पिछले 30 वर्षों से यहां आयोजित किया जा रहा था। इस बार कार्यक्रम के दौरान लकड़ी का ढांचा गिर गया और यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद 20 लोगों को छुट्टी दे दी गई और बाकी का इलाज चल रहा है। बाद में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पंकज वर्मा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में सात लोगों की मौत की पुष्टि की। एडीएम ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई और 39 घायलों का इलाज चल रहा है।

घटना की जांच के विषय में पूछने पर एडीएम ने बताया कि फिलहाल राहत-बचाव का काम चल रहा है। हादसे की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़ गए, और अधिक भार होने की वजह से वह टूट गया। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय अस्पतालों में मरीजों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। SP अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों द्वारा पूर्व में अनुमति ली गई थी। यह कार्यक्रम पिछले 25-30 साल से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है। हादसा क्यों और कैसे हुआ, यह जांच का विषय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें