Get App

Idli ATM: अब आधी रात को भी ले सकेंगे ताजा इडली का मजा, बेंगलुरु में लगा देश का पहला 'इडली एटीएम' मशीन, देखें वीडियो

मशीन बेंगलुरु के कारोबारी शरण हिरेमथ और सुरेश चंद्रशेखरन ने लगाया है, जो स्टार्टअप फ्रेशोट रोबोटिक्स का एक उत्पाद है। ट्विटर पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Translated By: Akhileshअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 11:33 AM
Idli ATM: अब आधी रात को भी ले सकेंगे ताजा इडली का मजा, बेंगलुरु में लगा देश का पहला 'इडली एटीएम' मशीन, देखें वीडियो
मशीन बेंगलुरु के कारोबारी शरण हिरेमथ और सुरेश चंद्रशेखरन द्वारा लगाया गया है

Idli ATM: इडली एक ऐसा लोकप्रिय दक्षिण भारतीय व्यंजन है, जिसे वहां के सभी लोग बड़े चाव से खाते हैं। इडली पचाने में आसान होता है और इसमें मौजूद स्वस्थ कार्ब्स आपके शरीर को अच्छी मात्रा में ऊर्जा प्रदान करते हैं। इसके अलावा यह वजन घटाने में भी कारगर है। यही वजह है कि यह दक्षिण भारत में काफी प्रसिद्ध है। इस बीच, बेंगलुरु में इडली खाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।

दरअसल, अब बेंगलुरु में रहने वाले लोग दिन-रात 24 घंटे ताजा इडली का मजा ले सकेंगे। जी हां, पहले अगर किसी को आधी रात को इडली खाने का इच्छा किया लोग रेस्तरां बंद होने की वजह से मन मारकर सो जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा...एक स्टार्टअप ने इडली बॉट या इडली एटीएम को बेंगलुरु में स्थापित किया है ताकि लोगों को 24 घंटे इडली मिल सके।

ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट XBB ने बढ़ाई भारत की चिंता, 4 राज्यों में 71 केस मिले, जानें क्या है इसके लक्षण और इलाज

द हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इडली मशीन बेंगलुरु के कारोबारी शरण हिरेमथ और सुरेश चंद्रशेखरन द्वारा लगाया गया है, जो स्टार्टअप फ्रेशोट रोबोटिक्स का एक उत्पाद है। ट्विटर पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें